बोकारो, जनवरी 26 -- बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ के आवासीय कार्यालय सेक्टर -12 एफ में सेल स्थापना दिवस समारोह अध्यक्ष तारकेश्वर महतो की अध्यक्षता में मनाया गया। उन्होंने कहा सेल सभी के जीवन से जुड़ा हुआ है। महामंत्री सुमन सिंह ने कहा मजदूरों के हित के लिए संघ सदा तत्पर रहता है। पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम में 27 जनवरी को पूर्व में दिये गये 32 सूत्री मांग के आलोक में प्रदर्शन सह आमसभा एडीएम पास सेक्सन के पास सुनिश्चित है। समारोह में बोकारो स्टील प्लांट के सभी ईकाई के मजदूर व कामगारों ने जोरदार प्रदर्शन के लिए सहमति जताई है। संयुक्त महामंत्री आशा देवी ने कहा प्लांट प्रबंधन अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ भी भेदभाव करती है जो सर्वथा अनुचित है। गंगेश कुमार पाठक ने कहा बीएसएल प्रबंधन अपने बसाए हुए शहर व शिक्षण संस्थान को स्वयं बरबाद कर रही ...