बोकारो, जून 6 -- जैक बोर्ड 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने स्कूल का परचम लहराया है। 12 वीं आर्टस की परीक्षा में कस्तूरबा गांधी चास की मेधावी छात्रा राखी कुमारी ने 88% अंक हासिल कर जिला टॉप टेन में छठा स्थान बनाने में सफल रही। कस्तूरबा गांधी चास से 59 छात्राओं में 59 छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुई है। कस्तूरबा गांधी चंदनकियारी से 32 छात्राओं में से 23 छात्राएं प्रथम श्रेणी से, कस्तूरबा गांधी गोमिया से 54 छात्राओं में से 50 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। कस्तूरबा गांधी नावाडीह प्रखंड से कुल 39 छात्राओं में से 38 छात्रा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी पेटरवार प्रखंड से 40 छात्राओं में से 20 छात्राएं प्रथम श्रेणी से व 20 छा...