गिरडीह, जून 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार गड़देशी मंगलवार को गिरिडीह पहुंचे। गिरिडीह पहुंचने के बाद सबसे पहले न्यू पुलिस लाइन में आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद आईजी नया परिसदन भवन पहुंचे और जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आईजी ने सबसे पहले जिले के एसपी एवं सभी डीएसपी तथा एसडीपीओ के साथ बैठक की। इसके बाद सभी डीएसपी एवं अलावा जिले के सभी पुलिस निरीक्षकों के साथ जिले की कानून व्यवस्था, साइबर अपराध, नशीले पदार्थों की तस्करी समेत अन्य मुद्दों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में आईजी का गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान पर विशेष जोर रहा और इसको लेकर कई तरह के निर्देश दिये। लंबित कांडों का निष्पादन तेजी से करने, बड़े अपराध का हर हाल में उद्भेदन करने समेत कई निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये। इसक...