बोकारो, जुलाई 13 -- बोकारो जिले के सभी प्रखंडों में इस वर्ष अतिवृष्टि से किसान परेशान हैं। खासकर किसान इस बात को लेकर परेशान हैं कि रोहिणी नक्षत्र में खेतों में जो धान के बीज बोए गए थे, वो सभी बीज अतिवृष्टि की भेंट चढ़कर खेत के पानी में ही सड़कर पूरी तरह से बर्बाद हो गया। अब दोबारा फिर से खेतों में बीज तो डाले जा रहे हैं, लेकिन महंगे दामों में बाजार से बार बार बीज खरीदने की क्षमता हर किसानों में नहीं है। इधर सरकारी स्तर पर कृषि विभाग की ओर से अभी तक किसानों को निःशुल्क बीज उपलब्ध कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। रथयात्रा के बाद शुरू हो जाती है धनरोपनी इस वर्ष की खेती किसानी में किसानों की घुटन बढ़ गई है, क्योंकि रोहिणी नक्षत्र में बीज डालने के बाद जब धान के बिचड़े तैयार हो जाते थे तो रथयात्रा या आषाढ़ माह के जेहरा पूजा के बाद जमकर ...