बोकारो, अक्टूबर 4 -- गांधी विचार मंच की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती समारोह का आयोजन गुरूवार को सेक्टर 4 स्थित गांधी चौक पर स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल के समक्ष किया गया। इसके साथ ही गुरूवार को ही लालबहादुर शास्त्री सेवा समिति की ओर प्रधान मंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती सेक्टर 6 गोलंबर में स्थापित शास्त्री के प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। महात्मा गांधी जयंती समारोह का उद्घाटन चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया। समारोह के मुख्य अतिथि बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर उपायुक्त बोकारो अजय नाथ झा,पुलिस अधीक्षक बोकारो हरविंदर सिंह ,उप विकास आयुक्त शताब्दी मजुमदार, एसडीओ चास प्रांजल ढाढा,अधिशासी निदे...