बोकारो, जून 12 -- बोकारो शहर के सेक्टर चार जी सहित सेक्टर 9 में इन दिनों भीषण गर्मी में बिजली संकट गहरा गया है। सेक्टर 4 जी काली मंदिर के पास मिनी सबस्टेशन का अधिकारियों के निर्देश पर निर्माण जरूर छह माह पूर्व कराया गया, लेकिन इसमें ट्रांस्फॉर्मर लगाना भूल गए। जिस कारण घनी आबादीवाले इस इलाके में लो वोल्टेज की समस्या से सेक्टरवासी जुझ रहे है। स्थानीय लोगों की माने तो इस इलाके में 150 वोल्ट ही बिजली की सप्लाई होता है। जिस कारण कोई भी बिजली का उपकरण चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। सुबह से लेकर रात तक बिजली बल्ब की रौशनी काफी कम रहती है। यही नहीं इलाके में पंखा तक ठीक से नहीं चल पा रहा है। आमलोगों की माने तो लोगों घरों में लगे बिजली के उपकरण लो वोल्टेज के कारण खराब होने लगे है। गत वर्ष इस इलाके में रह रहे बीएसएल कर्मियों की परेशानी को देखते हुए...