मधुबनी, जनवरी 31 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बोकहा में गांव वालों सड़क का निर्माण कार्य को रोक दिया। ढलाई की उंचाई कम करने और घटिया किश्म वाली निर्माण सामग्रियों का व्यवहार किये जाने का आरोप लगा रहे थे। मापदण्ड के खिलाफ मिलावट करने की नीयत से निर्माणस्थल पर सिमेंट, बालू, गिट्टी व पानी का मिक्सचर नहीं बनाने की बात, कार्य रोकने वाले ग्रामीणों ने कही। मामले की जांच के बाद निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग स्थानीय लोगों ने प्रसाशन से की है। बोकहा पश्चिम से उतरा तक जाने वाली सड़क का है। सीएम क्षेत्र विकास योजना से सड़क बनाने का कार्य शुरू किया गया था। क्षेत्रीय विधायक सुधांशु शेखर ने कुछ ही दिन पहले 2.6 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...