चाईबासा, जनवरी 12 -- गुवा, संवाददाता। बोकना गांव स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर परिसर की रंगाई-पुताई के साथ-साथ आकर्षक ढंग से साफ-सफाई कराई जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके। इस संबंध में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुदीप दास ने बताया कि मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आगामी 14 एवं 15 जनवरी को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले के दौरान महिलाओं के लिए मकर स्नान एवं वस्त्र बदलने की अलग व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों के तहत मंदिर कमेटी द्वारा 108 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। वहीं मिथिला के जनकपुर से आचार्य रोशन झा के साथ पांच पंडितों द्वारा सुंदरकांड का सामूहिक ...