चाईबासा, जनवरी 16 -- गुवा, संवाददाता। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में दूसरे दिन 15 जनवरी को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। परंपरा के अनुसार कुछ श्रद्धालुओं ने 14 जनवरी को जबकि कई भक्तों ने 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी, चूड़ा-दही एवं तिलकुट का वितरण किया गया। वहीं, कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने कारो नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। मकर संक्रांति को लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर कमेटी की ओर से भव्य मेले का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। मेले में...