चाईबासा, सितम्बर 24 -- नोवामुंडी,संवाददाता। बोकना गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को डेढ़ महीने से खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर विद्युत विभाग के खिलाफ़ प्रदर्शन कर विरोध जताया।विरोध प्रदर्शन के बाद नोवामुंडी के विद्युत विभाग कार्यालय में 40 ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपकर नये ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने का मांग किया है।विद्युत विभाग कार्यालय में सौंपे गये आवेदन में बताया गया है कि नोवामुंडी प्रखंड के दिरीबुरु पंचायत के अधीन बोकना गांव आता है।यह गांव आयरन खदान इलाके में बसा है।इन्ही खदानों से लौह की ढुलाई कर केंद्र व राज्य सरकार को सालाना अरबों रुपये राजस्व मिलती है।परंतु प्रभावित इलाके के लोगों के लिये सुविधा के नाम पर कुछ भी तो नहीं है।यदि हम विजली व्यवस्था की बात करें तो बोकना गांव में डेढ़ महीने से ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा ...