गया, अगस्त 28 -- प्रखंड के बोकनारी गांव में जीर्ण-शीर्ण हो चुके सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार कर उसे नये रूप में तैयार किया गया है। गुरुवार को गुरुआ विधानसभा के विधायक विनय कुमार यादव ने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। अब यह भवन सामाजिक व सार्वजनिक कार्यों के लिए पूरी तरह से उपयोगी बन चुका है। विधायक विनय कुमार यादव ने कहा कि सामुदायिक भवन गांव वासियों के लिए मिल-बैठने, बैठकों और विभिन्न आयोजनों का केंद्र बनेगा। उन्होंने ग्रामीणों से भवन की देखरेख और स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की। इस मौके पर प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, मगध दुग्ध संघ के अध्यक्ष जीतेंद्र यादव, नरेश प्रसाद, रामप्रवेश यादव, ओम कुमार, बर्जेश कुमार और मुखिया प्रतिनिधि अवधेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिं...