नई दिल्ली, जुलाई 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की तरफ से की गई जांच यह इशारा करती है कि अनजाने में फ्यूल कटऑफ स्विच बंद हो गया हो, जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ। हालांकि एएआईबी ने रिपोर्ट में कोई सटीक कारण नहीं बताया है लेकिन जांच रिपोर्ट में फ्यूल कंट्रोल स्विच के कटऑफ मोड में जाने को दुर्घटना के पीछे की एक प्रमुख वजह के तौर पर जरूर रखा है। अब विशेषज्ञ कहते हैं कि यह बात समझ से परे है कि कोई प्रशिक्षित और अनुभवी पायलट उड़ान भरते समय अनजाने में भी फ्यूल का स्विच ऑफ कैसे कर सकता है। वह भी उस वक्त पर जब विमान रनवे से टेकऑफ के इतने अहम क्षण में हो। क्योंकि उड़ान से पहले ऑपरेशन हैंडबुक (पीओएच) मानकों के अनुसार प्रत्येक पायलट एक डिटेल्स चेकलिस्ट का पालन करता है। इसमें इंजन, सिस्टम, फ्लाइट कंट्रोल, एवि...