गोड्डा, मई 14 -- बोआरीजोर। बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के बोआरीजोर पंचायत के मुजरा दलदली गांव में मंगलवार को आंगनवाड़ी सहायिका चुनाव को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया था। जिसमें भारी हंगामा देखने को मिला। चुनाव के बाद ग्रामीणों ने बीडीओ को करीब 2 घंटे तक बंधक बना लिया। जिसके बाद बीडीओ इसकी सूचना थाना प्रभारी ध्रुव कुमार को दी। जिसके बाद एएसआई शैलेंद्र शर्मा, एएसआई सीरिल सोरेन, एएसआई अरबिंद साहा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणओं को समझा बुझाकर वापस लाया गया। घटना को लेकर बताया जाता है की आंगनबड़ी सहायिका का चुनाव को लेकर तीन लोगों मरांग मोय सोरेन, अनिषा सोरेन व रोजमेरी ने आवेदन दिया। रोज मेरी सोरन अष्टाम पास होने के करण उसे रद कर दिया गया। वहीं अनीषा सोरेन इंटर पास होने के करण चयन कर लिया गया। जिसके बाद ग्रमीणों ने कहा की पूर्व से अनीषा सोरे...