गोड्डा, फरवरी 24 -- बोआरीजोर। उपायुक्त गोड्डा व सिविल सर्जन के पर निर्देश पर अवैध अल्ट्रासाउंड की छापेमारी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चिकित्सा पदाधिकारी प्रणव कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी ध्रुव कुमार टीम का गठन कर बोआरीजोर में छापेमारी की गई। इस दौरान बोआरीजोर बाजार में अवैध रूप से संचालित मोना अल्ट्रासाउंड का जांच किया गया। जांच उपरांत अनियमित्ता पाई गई। बिना कोई लाईसेंस के एक लाईट मिस्त्री के द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था इसकी सूचना उपायुक्त जिशान कमर और सिविल सर्जन अनंत कुमार झा को मिली थी। उपायुक्त ने इसके लिए टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। टीम पहूंची तो वहां पर एक ऑपरेटर के द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। वहीं जांच कराने आए मरीजों से भी पूछताछ किया गया। इसके बाद अल्ट्रासाउंड मशीन कंप्यूटर प्रिंटर जप्त...