गोड्डा, नवम्बर 3 -- बोआरीजोर प्रतिनिधि। बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत के बड़ा खेतोरी टोला मुख्य सड़क पर जल जमाव व कीचड़ जमा हो जाने से राहगीरों सहित बाइक चालकों को आगमन में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणो ने बताया कि गांव में नाली नहीं होने के कारण सड़क पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सड़क पर कीचड़ ओर जलजमाव के कारण आवागमन में परेशानी से जूझ रहे है, जबकि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस मामले को लेकर पूरी तरह लापरवाह बने हैं। इससे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। खेतोरी टोला में 35 घर जिसमें करीब 200 का आबादी बसता है लोगों ने बताया कि गांव में लंबे समय से सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है सड़क नीचे होने और नाली नहीं होने के कारण यहां जल जमाव की स्थिति बना रहता है। साथ ही लंबे समय से जल जमाव के कारण जमा ज...