हापुड़, अप्रैल 26 -- अज्ञात कारण से लगी आग में कुंतलों भूसा जलकर राख हो गया, हालांकि दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाते हुए आसपास के जंगल में तैयार खड़ी गेहूं की सैकड़ों बीघा फसल को चपेट में आने से बचा लिया। गढ़ गंगा खादर क्षेत्र के गांव चक लठीरा के बाहरी छोर पर रखे तारा सिंह आदि के बूगे बिटौरों में शनिवार की शाम को किसी अज्ञात कारण से आग लग गई। धुएं का गुबार और आग की लपट उठती देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। जिनके द्वारा सूचना दिए जाने पर ग्राम प्रधान निरंजन सिंह राणा ने दमकल टीम को मौके पर बुला लिया। जिसने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे आसपास के जंगल में तैयार खड़ी गेहूं की सैकड़ों बीघा फसल आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गई। हालांकि इससे पहले ही कई बूंगे बिटौरे जलने से उनमें भरा कई कुंतल भूसा पूरी तरह राख हो गया। ...