गंगापार, जून 25 -- प्रयागराज हाईवे से बोगी गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की हालत खस्ता होने के चलते ग्रामीणों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से उक्त सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया । केंद्र और प्रदेश की दोनों सरकार ग्रामीण क्षेत्र को शहर जैसी व्यवस्था देने की बात तो जरूर कर रही है। लेकिन धरातल पर आज भी ग्रामीण क्षेत्र की कई ऐसी सड़के हैं। जो वर्षों पूर्व बनी थी, लेकिन समय समय पर मरम्मत ना होने के चलते तालाब की शक्ल में हो चुकी हैं। इसी तरह बोगी गांव को प्रयागराज रीवा हाईवे से जाने वाली सड़क जो विगत कई वर्षों से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। सड़क पर हुए गहरे गड्ढों में भरे पानी में गड्ढों की गहराई का पता न चल पाने के कारण आए दिन बाइक...