आजमगढ़, जुलाई 19 -- बोंगरिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बोंगरिया बाजार में पियक्कड़ों के आतंक से दुकानदार महिलाएं और पढ़ने लिखने वालीं बच्चियां परेशान हैं। शासन के नियम को ताख पर रखकर सुबह छह बजे से ही देशी शराब की दुकान पर शराब मिलना शुरू हो जाती है। पियक्कड़ शराब पीकर आस पास की दुकानदारों को और महिलाओं को गंदे कमेंट करके परेशान करते रहते है। कई बार इसकी शिकायत लोगो ने पुलिस से की गई लेकिन पुलिस भी इस मामले में निषक्रिय दिखी। जिससे पियक्कड़ों का हौसला बुलंद है। शराब की दूकान के आस पास पियक्कड़ों का इतना जमावड़ा हो जाता है कि आस पास के दुकानदार व परिवार के साथ रहने वाले लोग शराबी से जान बचाते नजर आते हैं। सुबह में निर्धारति मूल्य से अधिक रुपये लेकर शराब दी जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...