पीलीभीत, अप्रैल 18 -- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में इस सत्र से कक्षा नौ की पढ़ाई को आरंभ कर दिया गया है। अभी तक इस विद्यालय में 35 छात्राओं के प्रवेश भी हो चुके हैं। इन छात्राओं को पूर्व से ही तैनात स्टॉफ की ओर से शिक्षा दी जा रही है। माध्यमिक के लिए अभी किसी की तैनाती नहीं हो सकी है। शासन ने क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई स्थित बॉ स्कूलों को उच्चीकृत किया है। यहां पर इस सत्र से कक्षा नौ की भी पढ़ाई कराई जाएगी। इसके लिए आदेश जारी होने के बाद कक्षा नौ के लिए प्रवेश प्रकिया को शुरु किया गया था। कक्षा आठ पास बीस छात्रों को पहले प्रवेश दिया गया था। इसके बाद अन्य ब्लाकों सेकरीब 15 का प्रवेश लिया गया। अभी तक यहां पर 35 छात्राओं को प्रवेश हो चुका है। इनका शिक्षण कार्य पूर्व से तैनात स्टाफ की ओर से किया जा रहा है। अभी तक माध्यमिक कक्षाओं के लि...