सरोजनीनगर (लखनऊ) संवाददाता।, सितम्बर 10 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में रिकवरी कंपनी के कर्मचारी की हत्या उसके ही बॉस ने करा दी। हत्या के लिए बॉस ने कंपनी के ही दूसरे कर्मचारी का इस्तेमाल किया। मारे गए कर्मचारी का बॉस की पत्नी से ही अफेयर हो गया था। पुलिस ने बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए कंपनी के मालिक और हत्या में शामिल कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल साबड़ और हत्यारे के खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल के मुताबिक बंथरा के दादूपुर गांव में रिकवरी कंपनी के एजेंट कुनाल शुक्ला के मालिक विवेक सिंह की पत्नी से प्रेम प्रसंग थे। पत्नी के प्रेम प्रसंग का खुलासा होने पर मालिक ने ही कंपनी के ही कर्मचारी वसीम से कुनाल की हत्या कराई थी। कंपनी मालिक विवेक सिंह और वसीम गाजीपुर के रहने वाले...