नई दिल्ली, जुलाई 6 -- नागपुर में इप्पा गैंग के सरगना की पत्नी की मौत के बाद अंडवर्ल्ड में खलबली मच गई है। जानकारी के मुताबिक डॉन की पत्नी की अचानक मौत हो गई। गैंग के ही एक अन्य गैंगस्टर के साथ उसके अवैध संबध थे। इसी को लेकर इप्पै गैंग में दरार आ गई और अब 40 से ज्यादा गुंडे अरशद टोपी को मारने के लिए शहर में घूम रहे हैं। कभी गैंगस्टर और अरशद टोपी दोस्त हुआ करते थे। वह गैंगस्टर के इशारे पर काम करता था। वहीं बीच में उसे बॉस की पत्नी से ही प्यार हो गया। दोनों का रोमांस चलने लगा। तभी अरशद टोपी ने गैंग से रिश्ते तोड़ लिए और वह गैंगस्टर की पत्नी को अपने साथ ही रखना चाहता था।सड़क हादसे में हो गई गैंगस्टर की पत्नी रिपोर्ट के मुताबिक अरशद टोपी और उसके बॉस की पत्नी एक दिन रोमांटिग ड्राइव पर निकले थे। वे बाइक से जा रहे थे तभी एक जेसीबी ने ठोकर मार दी।...