बुलंदशहर, मई 13 -- द्वितीय अंतर्जनपदीय हैंडबॉल कलस्टर(महिला/पुरुष) और बास्केट बॉल प्रतियोगिता वर्ष 2025 में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर की टीमों ने अपने-अपने मैच में विजय हासिल की। वहीं, हैंडबॉल(पुरुष वर्ग) में मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर की टीम ने अपने शुरूआती मैच जीत लिए। मुख्य अतिथि एसएसपी द्वारा खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगिता में सच्ची खेल भावना से खेलों में सम्मलित होने की शपथ दिलाई गई। सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में मेरठ जोन की आठ टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। शुभारंभ के सभी टीमों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को मान प्रणाम करते हुए सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों को खेल प्रतियोगि...