मेरठ, अप्रैल 19 -- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के बॉस्केटबॉल कोर्ट पर शुक्रवार से शुरू हुई दो दिवसीय यशवर्द्धन राणा बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन बालक और बालक वर्ग के मैच आयोजित हुए। बॉस्केटबाल कोच ओमकार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की 18 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पहले दिन बालिका वर्ग में बाले राम सरस्वती शिशु मंदिर का मुकाबला बीडीएस की टीम से हुआ, जिसमें बालेराम की खिलाड़ियों ने जीत हासिल की। बालिका वर्ग में ही केपीएस और आईआईएमटी की टीमों के बीच हुए कड़े संघर्ष में केपीएस ने बाजी मारी। बालक वर्ग के मुकाबलों में आईआईएमटी अकादमी ने केपीएस को हराया, दूसरे मुकाबले में सेंट थॉमस को कराकर सेंट जॉंस ने जीत हासिल की। शनिवार को सेमीफाइनल्स खेले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...