बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- बॉल बैडमिंटन में रोहित ने यूनिवर्सिटी गेम में मारी बाजी केएसटी कॉलेज में खिलाड़ी को किया गया सम्मानित खगौल में हुई थी खेल प्रतियोगिता फोटो : केएसटी रोहित : सोहसराय केएसटी कॉलेज में बुधवार को पीपीयू विश्वविद्यालय की बॉल बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में अव्वल खिलाड़ी रोहित कुमार को सम्मानित करते प्राचार्य डॉ. संजीत कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सोहसराय केएसटी कॉलेज के रोहित कुमार ने पीपीयू विश्वविद्यालय की बॉल बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में बाजी मारी है। उन्होंने प्रथम स्थान लाकर जिला व कॉलेज का मान बढ़ाया है। पटना के खगौल में यह प्रतियोगिता हुई थी। वहां से लौटेन पर खिलाड़ी रोहित कुमार को बुधवार को केएसटी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. संजीत कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने कहा कि छात्र रोहित कुमार महाद...