बेगुसराय, सितम्बर 12 -- बीहट, निज संवाददाता। हाजीपुर में 13 से 15 सितंबर तक होने वाले सबजूनियर तथा सीनियर बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने बेगूसराय की बालक-बालिका टीम शुक्रवार को हाजीपुर के लिए रवाना हुई। बरौनी आरपीएफ थानाध्यक्ष लोकेश साह ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना देकर टीम को विदा किया। इसके पूर्व बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रेकशूट प्रदान किया। बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार ने बताया कि बीहट में आरसीएसएस कॉलेज में 15 दिनों के प्रशिक्षण कैंप के बाद सब जूनियर तथा सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप के लिए बेगूसराय टीम की घोषणा की गई। जिला सीनियर महिला टीम में कोमल कुमारी (कप्तान), पूनम कुमारी, युक्ता रानी, कशिश कुमारी, अंजलि कुमारी, अमृति कुमारी, सुहाना, रेशम...