भागलपुर, सितम्बर 17 -- बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा हाजीपुर (वैशाली) के कुशवाहा आश्रम में आयोजित 32वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न हुई। पुरुष वर्ग के फाइनल में एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी ने बेगूसराय को 35-33, 37-35 से हराकर खिताब जीता। महिला वर्ग के फाइनल में पिछले वर्ष की विजेता वैशाली ने बेगूसराय को 35-30, 35-28 से पराजित कर लगातार 10वीं बार चैंपियन बनकर इतिहास रचा। सब जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल में बाढ़ ने लखीसराय को 35-30 से हराकर विजेता का गौरव प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में नवगछिया और मधेपुरा को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान, जबकि महिला वर्ग में एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी और नवगछिया को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला। सेमीफाइनल मुकाबलों में पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल में...