गाजीपुर, जनवरी 25 -- सैदपुर। क्षेत्र के भद्रसेन गांव में कैनवस बॉल क्रिकेट प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि अंबेडकर आजाद पार्टी के प्रमुख रोहित बादल ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन मुकाबला तरवनियां और तुलसीपुर की टीमों के बीच खेला गया। मैच में तरवनियां के कप्तान आकाश कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तुलसीपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 88 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तरवनियां की टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 7 ओवरों में 89 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि रोहित बादल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं युवाओं की प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम हैं और उन्हें आगे बढ़ने का म...