बदायूं, सितम्बर 16 -- बिल्सी। नगर के अगोल रोड स्थित जिम सेंटर के निकट मैदान पर रविवार की शाम युवाओं द्वारा कराया गया बालीवॉल टूर्नामेंट में संभल, बिल्सी, रंपुरिया, किसैरा, सराय वघौल समेत आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसका फाइनल मुकाबला बिल्सी और संभल की टीम के मध्य बड़े ही रोमांचक ढंग से खेला गया। जिसमें संभल की टीम ने बिल्सी को 11-तीन से हराकर मैच जीत लिया। जिसके बाद विजेता टीम रही संभल टीम के कप्तान हिमांशु शर्मा एवं उप विजेता रही बिल्सी टीम के कप्तान ईशू को समाजसेवी तेजेंद्र सागर ने क्रमश: 5500 और 2100 रुपये का नगद और ट्राफी देकर सम्मानित किया। उन्होनें कहा कि युवाओं को खेलकूद में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास काफी तेज गति से होता है। इस मौके पर आयोजक मुवीन खान, जहीम, आरिफ, चंगेज खां, विमल सागर, उमा...