हापुड़, मार्च 16 -- परिजन और यार दोस्तों के साथ मुंबई से पैतृक गांव आए बॉलीवुड स्टार विश्वजीत ने ग्रामीणों के साथ होली खेलते हुए ग्रामीण परिवेश की विशेषता को जमकर सराहा। मोहरा, यलगार, आतिश, राज, आ अब लौट चलें, जान, गुलामे मुस्तफा, संघर्ष, फिर भी दिल है हिदंतुस्तानी, बादल, गदर एक प्रेमकथा, समेत बॉलीवुड की सौ से भी अधिक फिल्मों में खलनायक का दमदार किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता विश्वजीत पधान यार दोस्तों समेत पत्नी सोनालिका, बेटा ओजस्वी और बेटी ध्रुविका के साथ गुरुवार की रात को अपने पैतृक गांव पीरनगर में पहुंचे। जहां उन्होंने दुलहैंडी के दिन परिजन और ग्रामीणों के साथ अबीर, गुलाल और रंगों से जमकर होली खेली। फिल्म स्टार के साथ होली खेलने को आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य...