नई दिल्ली, मार्च 11 -- बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) ने हाल ही में महिंद्रा की अपकमिंग नई महिंद्रा थार रॉक्स ब्लैक एडिशन (Mahindra Thar Roxx Black Edition) को टीज कर दिया है। महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें जॉन अब्राहम (John Abraham) और महिंद्रा (Mahindra) के डिजाइन हेड प्रताप बोस (Pratap Bose) इस गाड़ी पर चर्चा कर रहे हैं। यह भी पढ़ें- इन 2 महिंद्रा ई-कारों की ताबड़तोड़ बिक्री, फरवरी में धकाधक 3,196 लोगों ने खरीदी वीडियो में जॉन अब्राहम (John Abraham) ने अपनी ब्लैक कलर की दीवानगी भी जाहिर की और बताया कि उनकी सभी गाड़ियां ब्लैक कलर में ही हैं। महिंद्रा ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया, "जब किसी खास के लिए Thar ROXX तैयार हो रही हो, तो इंतजार का मजा ही अलग होता है। काउंटडाउन शुरू"थार रॉक्स ब्लैक...