बीकानेर, नवम्बर 11 -- दिग्गज अभिनेता और बीकानेर के पूर्व सांसद धर्मेंद्र की तबीयत नासाज है। 89 साल के धर्मेंद्र को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बीकानेर से 14वीं लोकसभा में 2004 से 2009 तक सांसद रहे धर्मेंद्र का राजनीतिक जीवन उतना ही चर्चित रहा जितना उनका फिल्मी करियर। धर्मेंद्र की राजनीति की शुरुआत ऐसे समय हुई जब कांग्रेस ने अपने पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी को पुनः चुनाव मैदान में उतारा। भाजपा ने इस मुकाबले में फिल्मी सितारा और युवाओं के दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र को अपना प्रत्याशी घोषित किया। चुनाव के दौरान जाट वोट बैंक में डूडी की मजबूत पकड़ के बावजूद धर्मेंद्र ने अपनी एक अलग छवि बनाई। उन्होंने अपने दोनों बेटे, सनी और बॉबी देओल को बीकानेर बुलाकर रेलवे स्टेडियम में एक जनसभ...