नई दिल्ली, जुलाई 14 -- करणवीर मेहरा की अपकमिंग फिल्म 'सिला' से 'बिग बॉस 18' विनर करणवीर मेहरा का लुक वायरल हो गया है। हर्षवर्धन राणे की फिल्म में करणवीर ग्रे शेड किरदार निभाते नजर आएंगे। हाथ में तलवार थामे खूंखार अवतार में नजर आ रहे करणवीर मेहरा के लुक की अभिषेक बच्चन से लेकर मुनव्वर फारुकी और मौनी रॉय तक ने तारीफ की है। फिल्म से करणवीर मेहरा का मोशन पोस्टर रविवार को रिलीज किया गया था और कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा के इस लुक की दीवानगी नजर आने लगी। आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक ने इस पर रिएक्ट किया।सेलेब्स भी हुए करणवीर मेहरा के दीवाने अभिषेक बच्चन ने करणवीर मेहरा का फिल्म से लुक अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया और 'गुड लक करणवीर' लिखा। आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने भी करणवीर मेहरा की पोस्ट पर फायर इमोजी बन...