महाराजगंज, नवम्बर 2 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज महोत्सव में शनिवार की शाम सुरों की महफिल सजी। बॉलीवुड के मशहूर गायक अंकित तिवारी ने शानदार प्रस्तुतियों से महोत्सव को एक संगीतमयी शाम बना दिया। अंकित के गीतों पर महराजगंज के लोग झूमते रहे। सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, डीएम संतोष कुमार शर्मा, एसपी सोमेन्द्र मीना, केएमसी मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व जिले के पूर्व सीडीओ अनुराज जैन, सीडीओ महेन्द्र कुमार सिंह, एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार, पीडी व नपा अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महोत्सव मंच पर पहुंचे अंकित तिवारी ने जब हो कि केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम...मेरी राम जी से कह देना जय सिया राम...गाया तो तो पंडाल झूम उठा। महोत्सव स्थल पर जैसे ही अंकित तिवारी न...