चतरा, फरवरी 21 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी राजकीय महोत्सव के दूसरे दिन अपनी कला से शमा बांधने वाले बॉलीवुड व स्थानीय कलाकारों को जिला प्रशासन ने सम्मानित किया है । इस दौरान उपायुक्त रमेश घोलप , इटखोरी महोत्सव के नीवं रखने वाले व सूत्रधार पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह , पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी , जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी , डीडीसी अमरेंद्र प्रसाद सिन्हा , एसडीओ सन्नी राज, जहूर आलम , जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, खेल पदाधिकारी तुसार कुमार समेत अन्य ने कलाकारों को प्रतीक चिह्न देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया है । इस मौके पर पाश्र्व गायक संगीतकार रवि त्रिपाठी , बॉलीवुड सिंगर जॉली मुखर्जी , साक्षी प्रिया दुबे , नेताजी सुबास चंद्र बोस विद्यालय चतरा , मानभूम सांस्कृतिक समिति चतरा...