नई दिल्ली, जुलाई 9 -- बॉलीवुड के एनर्जेटिक और अनोखे फैशन सेंस के लिए मशहूर रणवीर सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कपड़ा नहीं बल्कि कार है। जी हां, रणवीर सिंह ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार खरीद ली है और वो भी कोई आम EV नहीं, बल्कि हैमर ईवी (Hummer EV) है, जो अब तक बॉलीवुड के किसी भी अभिनेता के पास नहीं थी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति इस महीने इस कार पर दे रही पूरे Rs.1.10 लाख का बड़ा डिस्काउंटबॉलीवुड में पहली हैमर ईवी (Hummer EV) CS12 ब्लॉग द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में रणवीर सिंह की नई हैमर ईवी (Hummer EV) उनके घर पर डिलीवर होते हुए देखी गई। खास बात यह रही कि यह भारत में सेलिब्रिटीज द्वारा खरीदी गई पहली हैमर ईवी (Hummer EV) है। अब रणवीर EV युग में कदम रखने वाले पहले बॉलीवुड स्टार बन ...