नैनीताल, नवम्बर 21 -- नैनीताल, संवादाता। नैनीताल के अमेरिकन किड्स स्कूल के छात्र बॉलीवुड फिल्म 'दो दिल' में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में हुई है। जिसमें इस स्कूल के बच्चे भी अभिनय कर रहे हैं। शूटिंग के दौरान बच्चों की एक्टिवनेस, फ्रेंडली नेचर और शानदार स्क्रीन प्रेज़ेंस ने सभी को हैरान कर दिया। अभिनेत्री दीया मिर्जा और फिल्म टीम ने बच्चों की खूब तारीफ़ की और कहा, इतनी छोटी उम्र में इन बच्चों में गजब का टैलेंट और आत्मविश्वास है। इनके साथ काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा। शूटिंग यूनिट और बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल की प्रधानाचार्य दीपा बिष्ट की सराहना की है। बच्चों की कास्टिंग प्रसिद्ध कास्टिंग डायरेक्टर्स चारू तिवारी और संतोख सिंह बिष्ट ने की है, जो पिछले 10 सालों से उत्तराखंड में शूटिंग्स में कास्टिंग करते आ र...