नई दिल्ली, जनवरी 30 -- सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। करण जौहर ने हाल ही में अनाउंस किया कि इब्राहिम डेब्यू करने वाले हैं। अब डेब्यू से पहले इब्राहिम ने एक स्पेशल पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने पिता के लिए भी स्पेशल पोस्ट किया था। इब्राहिम ने अपनी और सैफ की फोटोज का कोलाज शेयर किया है।क्या है पोस्ट सैफ के भी जवानी के दिनों की फोटो है और इब्राहिम की भी। फोटोज शेयर कर इब्राहिम ने लिखा, 2025 मैं आ रहा हूं, धीरे से लेकिन पक्का। तुम मेरे हो...डैड के लिए। इब्राहिम हाल ही में अपने पिता के साथ मुश्किल घड़ी में खड़े थे। सैफ के घर में घुसकर एक्टर पर हमला कर दिया गया था और ऐसे वक्त में इब्राहिम उनके साथ थे। वह पिता से हर दिन मिलने जाते थे। करण का स्पेशल पोस्ट करण दरअसल इब्राहिम को लॉन्च कर रहे हैं। उन्ह...