शामली, मार्च 11 -- कृषि कला और उद्योग का संगम शामली महोत्सव के चौथे दिन बॉलीवुड गायिका मोनाली ठाकुर को सुनने के लिए भारी भीड उमडी। मोनाली ठाकुर के गीतों को सुनकर हर कोई झूमने पर विवश हो गया था और डा. हरिओम की ग़ज़ल आकर्षक का केंद्र बनी रही। इस दौरान महोत्सव में लगाए गए स्टॉल पर भी लोगों ने पहुंचकर जमकर खरीदारी की। शहर के वीवी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में आयोजित शामली महोत्सव के चौथे दिवस पर डॉ हरिओम गणेश वंदना के साथ अपनी अपनी ग़ज़ल की प्रस्तुति दी। उन्होने कहा में तेरे प्यार का मारा हुआ हूं, सिकंदर हूं मगर हारा हुआ हूं, ओर तुमसे मिलने की आरजू भी है, पहले सोचा कि दिल जला डालूं फिर ये सोचा के दिल में तु भी है, तेरे जलवों ने मुझे घेर लिया है दोस्त अब तो तन्हाई के आलम हंसी होते हैं,नहीं अब मंजिलों की चाह मुझको तेरी गलियों का बंजारा हुआ हूं, पता म...