लखनऊ, फरवरी 24 -- - इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रक्तदान जागरूकता के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम लखनऊ, संवाददाता। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को सोमवार की शाम बॉलीवुड गायिका प्रतिभा सिंह बघेल के नाम रही। प्रतिभा सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में पहले भजनों की प्रस्तुतियां दीं फिर श्रोताओं की मांग पर फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रतिभा ने सबसे पहले मंगल भवन अमंगल हारी भजन से संगीत संध्या की शुरुआत की। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्षवर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल और बॉलीवुड गायिका प्रतिभा सिंह बघेल ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन कि...