प्रयागराज, नवम्बर 29 -- यूनाइटेड यूनिवर्सिटी के दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव सिनर्जी 2025 का शनिवार को समापन हुआ। पूरे कैंपस में दो दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और छात्रों की प्रतिभाओं का शानदार संगम देखने को मिला। समापन समारोह में बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी की मंत्रमुग्ध कर देने वाली लाइव प्रस्तुति ने माहौल को रोमांच और सुरों से भर दिया। सुन रहा है न तू... और आग का दरिया... जैसे उनके लोकप्रिय गीतों ने छात्रों और उपस्थित अतिथियों को देर तक थिरकने पर मजबूर कर दिया। इससे पहले आरजे गोविंद ने अपनी जोशीली एंकरिंग से युवा दर्शकों को जोड़े रखा। इस अवसर पर यूनाइटेड यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरमैन डॉ. सतपाल गुलाटी, वाइस चांसलर प्रो. एएम अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर आईपीएस जोगेंद्र कुमार, अर्चना टंडन, डॉ. कार्तिकेय मिश्रा, डॉ. चेतन व्य...