नई दिल्ली, फरवरी 2 -- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक कहावत मशहूर है कि हीरो को तो दुनिया पसंद करती है, कोई विलेन को पसंद करके दिखाए। इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्में बनी हैं, लेकिन ये फिल्में बिना धांसू विलेन के अधूरी होती। गब्बर सिंह हो या मोगैम्बो ये ऐसे किरदार है जो कभी नहीं भुलाए जा सकते। लेकिन क्या आप जानते हैं पहले ये यादगार किरदार किसी और को ऑफर किए गए थे। गब्बर सिंह (शोले, 1975) गब्बर सिंह, भारतीय सिनेमा के सबसे मशहूर खलनायकों में से एक है। अमजद खान ने इस किरदार को अपनी दमदार आवाज़ और डरावने एक्सप्रेशन्स से अमर बना दिया। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह किरदार पहले डैनी डेन्जोंग्पा को ऑफर किया गया था। डैनी उस समय अपने करियर के पीक पर थे और उनके पास कई फिल्में थीं। 'शोले' की शूटिंग लंबी चलने वाली थी, जिससे उनकी डेट्स मैच नहीं हुईं औ...