नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- बॉलीवुड सितारों का ज्योतिष पर विश्वास किसी से छुपा नहीं है। करियर को उंचाइयों पर ले जाने और बुरे दौर से बाहर निकलने के लिए कई सेलेब्स अपने नाम की स्पेलिंग बदल चुके हैं। इन बदलावों के पीछे ज्योतिषियों की सलाह मानी जाती है, जिनकी फीस भी लाखों में होती है। हाल में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पॉपुलर ज्योतिष ने दावा किया है कि उन्होंने सेलेब्रिटीज को लेकर जो भी भविष्यवाणी की थी वो सच साबित हुई है। ज्योतिषी संजय बी जुमानी की फीस द हॉलीवुड रिपोर्टर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मशहूर सेलेब्रिटी ज्योतिषी संजय बी जुमानी 12,300 रुपए में बेसिक कंसल्टेशन देते हैं, जिसमें फोन कॉल शामिल नहीं होता। इस पैकेज में लकी नंबर, नाम की स्पेलिंग बदलने की सलाह, सिग्नेचर टिप्स, खास तारीखें और करियर-हेल्थ से जुड़ी जानकारियां शामिल होती हैं। व...