नई दिल्ली, फरवरी 20 -- टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों अपनी कैंसर की बीमारी की वजह से खबरों में बनी हुई हैं। हिना ने पिछले साल खद के ब्रेस्ट कैंसर होने की बात का खुलासा कर हर किसी को हैरान कर दिया था। कैंसर के दौरान भी हिना पूरी तरह से मजबूती से खड़ी हैं और अपना ट्रीटमेंट कर रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, जिस हिना खान के सपोर्ट में आज हर कोई है कभी उन्हें भी बॉलीवुड में भेदभाव का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें रातों रात एक फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था, वो भी एक खास वजह के चलते।इस फिल्म से हुईं थीं बाहर हिना खान ने हाल ही में एक पॉडकास्ट को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान हिना ने बताया कि उन्होंने भी बॉलीवुड में भेदभाव झेला है। हिना ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड फिल्म लैला मजनू ऑफर हुई थी। लेकिन अचानक ही उन...