नई दिल्ली, जुलाई 29 -- मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। 18 जुलाई को रिलीज हुई ये फिल्म 250 करोड़ की कमाई तक पहुंच आई है। नए एक्टर्स की जोड़ी ने ऑडियंस पर अपनी छाप छोड़ दी। एक अनोखी लव स्टोरी है जो आज की ऑडियंस को पसंद आ रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म में पहले बॉलीवुड की ये असली जोड़ी कास्ट किए जाने की प्लानिंग की गई थी।इस असली जोड़ी को कास्ट करना चाहते थे मेकर्स एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा के लिए पहले रियल-लाइफ कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को अप्रोच किया गया था। दोनों को फिल्म 'शेरशाह' में देखा गया था। इनकी लाजवाब केमिस्ट्री को देखते हुए मेकर्स इन्हें ही असली सैयारा बनाना चाहते थे। लेकिन किसी वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई और फिर फिल्म अहान और अनीत की ए...