नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने इंडस्ट्री में कामयाबी पाने से पहले बहुत ज्यादा संघर्ष किया है। किसी ने छोटी-मोटी नौकरियां करके किसी तरह सिनेमा जगत में अपने पैर जमाए तो किसी ने सालों तक छोटे-मोटे किरदार किए। 'राम लखन', 'मोहरा', 'करण अर्जुन', 'जीत' और 'त्रिदेव' जैसी आइकॉनिक फिल्मों में काम कर चुके एक्टर गुलशन ग्रोवर की कहानी भी कुछ ऐसी ही रही है। गुलशन ग्रोवर ने अपनी शुरुआत रामलीला में वानर का रोल करने से की थी। गुलशन ने विलेन्स का रोल इतनी परफेक्शन के साथ किया कि उन्हें बॉलीवुड के 'बैडमैन' का टाइटल दे दिया गया।वानर के रोल से की थी शुरुआत गुलशन ग्रोवर की ऑटोबायोग्राफी इस बात का साफ जिक्र किया है कि कैसे दिल्ली के बाहरी इलाकों में रामलीला के किरदार निभाने से गुलशन ग्रोवर ने अपनी शुरुआत की थी। गुलशन ग्रोवर ने अपनी मां की चुन...