नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- बॉलीवुड एक्टर श्रीराम लागू को आपने कई फिल्मों में देखा होगा। श्री राम पेशे से डॉक्टर थे लेकिन दिल एक्टिंग से जुड़ा हुआ था। थिएटर आर्टिस्ट थे और फिल्मों में अपमे सपोर्टिंग किरदारों के लिए जाने जाते थे। श्रीराम ने घरोंदा, इंसाफ का तराजू, किनारा जैसी फिल्मों में यादगार काम किया। एक्टर ने सिनेमा में आने के लिए अपने मेडिकल करियर को पीछे छोड़ दिया था। कम ही लोग जानते हैं कि श्रीराम लागू ने अपने जवान बेटे को एक रेल सफर के दौरान हादसे में खो दिया था।बेटे की मौत का सदमा ये साल 1994 की बात है उनके बड़े बेटे तनवीर लागू की एक दुखद रेल दुर्घटना में मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक तनवीर रेल में सफर कर रहे थे। तभी किसी ने पत्सथर फेंका जो तनवीर के सिर में लगा। खूब खून बहा और अंत में उन्हें बचाया नहीं जा सका। जवान बेटे की मौत ने एक्ट...