रामपुर, मार्च 6 -- जिला पंचायत द्वारा आयोजित किसान मेला रठौंडा में बॉलीवुड कलाकार धूम मचाएंगे। उनकी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति होगी। जिसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। रठौंडा में ऐतिहासिक किसान मेला लगा हुआ है, जो आगामी 12 मार्च तक चलेगा। यहां हर शाम सांस्कृतिक पंडाल में मंच पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसी श्रृंखला में तीन बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें बॉलीवुड कलाकार धूम मचाएंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि किसान मेला रठौंडा में सात मार्च को शाम छह बजे से डा. पवन श्रीवास्तव एवं गीतांजलि श्रीवास्तव द्वारा शिव विवाह कथा में शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति होगी। इसी तरह बॉलीवुड कलाकारों द्वारा आठ मार्च को शाम छह बजे...