बोकारो, अप्रैल 26 -- पिछले 17 साल से भारतवर्ष में प्रसारित एवं जनमानस में लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बोकारो जिले के चंदनकियारी निवासी बॉलीवुड कलाकार जनार्दन झा की जोरदार इंट्री से बोकारो जिले में लोगों व सिनेप्रेमियों में खुशी की लहर है। इस चर्चित धारावाहिक में उन्होंने अपनी बेहतरीन अभिनय कला से लोगों का दिल जीत लिया है। जनार्दन झा बोकारो के चंदनकियारी निवासी स्व. सुनील कुमार झा के पुत्र हैं। इन्होंने 2015 में नीरज पांडेय की फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद इनकी प्रतिभा के कायल हो चुके फिल्म व टीवी सीरियल निर्माताओं की नजर इनकी कला प्रतिभा पर पड़ी और अब तक वे दर्जनों फिल्मों, वेब सीरीज व सीरियल में काम कर चुके हैं। अब वह बॉलीवुड में किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं।...