नई दिल्ली, मई 19 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं। एक्ट्रेस के नाम कई यादगार गाने हैं जो आज भी उनके फैंस लूप पर सुनते हैं। 70 के दशक से आज तक जीनत अपनी ऑडियंस को एंटरटेन कर रही हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सिर्फ वो ही नहीं बल्कि उनके पिता, चाचा भी फिल्मों का ही हिस्सा थे। एक्ट्रेस एक ऐसे परिवार से आती हैं जहां के पुरुषों ने मुगल-ए-आजम और पाकीजा जैसी क्लासिक फिल्मों पर काम किया। इसके अलावा एक्टर रजा मुराद से उनका खास कनेक्शन है।अपने पिताओं के नाम को बनाया उपनाम जीनत अमान और एक्टर रजा मुराद चचेरे भाई-बहन है। जीनत के पिता, अमानुल्लाह खान और मुराद खान भाई थे। अमानुल्लाह खान एक पॉपुलर स्क्रिप्ट राइटर थे, जिन्होंने मुगल-ए-आजम और पाकीजा जैसी क्लासिक फिल्मों पर काम किया था। वहीं मुराद खान एक एक्टर...