नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- बॉलीवुड की चकाचौंध भरी सामने से कुछ है पीछे से कुछ, यह बात कई लोग दबी जुबान से बोलते हैं। अब जानी-मानी डिटेक्टिव तान्या पुरी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कुछ ऐसे दावे किए हैं जो काफी शॉकिंग हैं। एक पॉडकास्ट में तान्या ने बताया कि बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस जिन्हें कुछ समय से काम नहीं मिल रहा। वह एस्कॉर्ट का काम करती हैं यानी हाई-प्रोफाइल लोगों से मिलने की आड़ में सेक्शुअल प्लैजर देती हैं। उनके पार्टनर को शक था तो उसने पता किया। हालांकि सच जानने के बाद भी दोनों का रिश्ता बरकरार है क्योंकि पैसे आ रहे हैं।अच्छी इमेज है पर... सिद्धार्थ कन्नन ने उनसे बॉलीवुड केसेज के बारे में पूछा। इस पर तान्या बोलीं, बॉलीवुड केस एक बताऊंगी जो मैं बिना नाम लिए बताऊंगी। एक एक्ट्रेस जो कुछ वक्त से इंडस्ट्री में है। बीच में वह ज्...